Tuesday 22 September 2015

Career advancement for dropout women in field of science and technology

Career advancement for dropout women in field of science and technology 
(In Indian Context) 

Introduction
¢   A career is an individual's journey through learning, work and other aspects of life. There are number of ways to define a career and the term is used in varied ways.
¢  Career is defined by the Oxford English Dictionary as a person's "course or progress through life (or a distinct portion of life)".
¢  In general, career includes all the learning throughout the life and earning through job course.
Forty eight percent of Indian women drop out before reaching mid-career (compared to the Asia average of 29 percent) due to various socio and psychological reasons. The main reason for career drop out may be expectations of domesticity. And this expectation starts right from her birth. At her maternal place she is expected to take care of her siblings and also she should shoulder the household responsibilities. At her in-laws place she is expected to be a great homemaker that includes all the household responsibilities. She must be a wonderful wife, mother and daughter-in law. If she fulfills all the above said requirements then only she can opt for her career. Many women are confined to their home only because they are considered to be ‘treasure’ of their family and are not allowed to move outside of their home. In some places there is safety issue also. If a woman gets a job opportunity she has to think hundred times whether that place is safe enough for her or not and she is expected to keep in mind her family responsibilities also. With this there are other related problems are domestic violence and sexual harassment at work places. If a family gets to know that the girl next door is being harassed at her work place they will not allow any of their female member to work outside. Women have to fight a lot to survive at their own terms and conditions.
Therefore, it is observed that the shortages in the supply of trained female professionals in disciplines related to Science, Technology, Engineering, and Mathematics (STEM) making weak innovation potential of the society. A wide gender gap has persisted over the years at all levels of STEM disciplines throughout the world. Although women have made important advances in their participation in higher education, they are still underrepresented in these fields.
The liberalized Indian economy has presented a report on the women professional status in the country:
¢  23 percent of employees in private industries,
¢   25 percent of employees at IT companies and
¢   50 percent of employees at BPO
¢   It is clear from the Bombay Stock Exchange 100 Companies how few women advance into leadership positions.
¢  According to another report, women represent only 19 percent of senior leadership positions and just 15 percent of the total employed population.
¢  Forty-two percent of the companies surveyed said they plan to hire more women, particularly into senior leadership positions.
This data is for regular employees only. There are few or no opportunities for the needy career drop out women specially of rural areas and that too in the field of Science and Technology.
Career opportunity if there are no options for further studies: women can do Freelance writing, translation, editing (language and specialized filed). A woman having command over any specific field and language can write for news papers, magazines and online journals. It is not necessary to write in English there are other regional language in which a person can write or edit. There are various media that may be fetched to get work.  
They can easily start their career with their own coaching institute or they can simply kick start their career by giving home tuitions.
Women can run hands-on Activity institutes where she can give training for computer course, typing and other technical activities. They can take government project for IT and give training for the same.
Women can make a self help group and work with micro-credits. It is also known as ‘self-help group’. They can start with small amount that they can pool and after six month or one year with that amount they can start some small scale venture. They can also join entrepreneur programme of DST and other organizations.
If they want to continue their studies they can go to distant education programme run by various universities. They can attend few classes and after that they can give examination to get degree or diploma.
Career opportunity in Academic area:  Women Scientist Scheme of various scientific organization e.g. DST, DBT, UGC viz.  Scholarship for Research in Basic/Applied Science (WOS-A), Scholarship for Research in S&T - based Societal Programs (WOS-B), Internship for the Self-Employment (WOS-C) KIRAN programme of DST govt. of India
There are various other projects sponsored by various educational institutes for further education.

Tuesday 15 September 2015

विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में पढाई बीच में छोड़ने वाली महिलाओं के लिए कैरियर सम्भावनाये

विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में पढाई बीच में छोड़ने वाली महिलाओं के लिए कैरियर  सम्भावनाये
वर्तमान समय में विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में महिलाये काफी अध्यन कर के अपना कैरियर निर्माण कर रही है वह चाहे वैज्ञानिक हो या फिर अनन्य तकनीकी कार्य| ऐसी स्थिति में कैरियर को बीच में छोड़ने वाली महिलाओं के लिए वापिस से मुख्य धारा में आकार पुनः आगे बढ़ना एक चुनौती होती है|  कैरियर: कैरियर को परिभाषित करने के विभिन्न तरीके हैं जैसे किसी व्यक्ति का उसके जीवन काल में कैरियर शिक्षा, काम और जीवन के अन्य पहलुओं के माध्यम से एक यात्रा है।
या फिर कैरियर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी द्वारा दी गई परिभाषा के अनुसार किसी  व्यक्ति के जीवन काल में "पाठ्यक्रम या प्रगति जीवन के माध्यम से (या जीवन का एक अलग हिस्सा)" के रूप में  जाना जाता है।
किन्तु ऐसा माना जाता है की किसी के जीवन काल में पढाई के बाद उसके धनार्जन के तरीके ही किसी व्यक्ति के कैरियर में आते है अर्थात धनार्जन का तरीका ही मुख्य रूप से कैरियर माना जाता है|

भारतीय महिलाओं में से 48 प्रतिशत (29 प्रतिशत की एशियाई औसत की तुलना में) मध्य कैरियर तक पहुँचने से पहले मुख्य धारा से बाहर हो जाती है जिसके कई कारण है ।

घरेलू उम्मीदें: वर्तमान समय में भले ही ये कहा जाता है की महिलाओं को घर के बाहर काम करने के लिए घर वालों का सहयोग प्राप्त है| भले ही आज के दिनों में घरो में कामकाजी महिलाओं घरो के बहार आने के लिए सहयोग किया जा रहा हो किन्तु यह सहयोग पर्याप्त रूप से अपेक्षित सहयोग नहीं है क्योंकि आज भी घर के सारे कामो की पूर्ण जिम्मेदारी महिलाओ की ही है साथ ही साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का दायित्व निर्वहन भी महिलाओ को ही करना पड़ता है|

सुरक्षा: सामाजिक असुरक्षा की स्थिति बी महिलाओ के लिए सीमित रोज़गार के अवसर प्रदान करती है उनकी नेटवर्किंग सीमित होती है जो उनको बेहतर रोज़गार के अवसरों के लिए बाधा पहुंचाती है
सामाजिक-मनोवैज्ञानिक तनाव: महिलाओं पर सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक तनाव अत्यधिक होता है परिवार के दायित्वों को निभाते हुए सभी काम करना होता है जिनमे कुछ स्तर पर महिलाये घर परिवार समाज एवं अपने कार्यो के साथ तालमेल बैठने की कोशिश करती है भले ही आज परिवार का सहयोग हो लेकिन मनोवैज्ञानिक दबाव महिला का अकेले ही बर्दाश्त करना होता है|

शिक्षा: पूर्ण रूप से शिक्षित महिला का भी कई बार पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में अमूल समय निकल जाता है ऐसी स्थिति में उनको उनकी योग्यता के अनुसार काम नहीं मिल पाता है जो की उनमे असंतोष की भावना को जनम देता है|

स्वास्थ्य: महिलओं की शारीरिक संरचना के अनुसार प्रतिमाह उनके लिए कुछ ख़ास दिन होते जब उनपर कम काम का बोझ होना चाहिए साथ ही बच्चों को जनम देना उनका पालन पोषण महिला के लिए विशेष अवसर होते है जो उसके स्वास्थ्य से जुड़े होते है और इस समय महिला को छूट की ज़रुरत होती है जो की घर एवं बाहर की ज़िम्मेदारी निभाते हुए उसे नहीं मिल पाती और उसे अपने कैरियर के साथ समझोता करना पड़ता है|

आर्थिक स्थिति: आज की मुख्य धारा से अलग महिलाये उस तबके की है जिन्होंने अपने बचपन में ख़राब आर्थिक स्थिति से जूझते हुए लिंग भेद को बहुत ही साफ़ तरीके से महसूस किया है आने वाली पीढ़ी को उस समस्या से बचाने के लिए ये महिलाएं स्वयं बहुत से काम करती है जिनमे न तो इनको पूरा मानदेय मिलता है और न ही मानसिक संतोष|  

हिंसा % कार्यस्थल पर यौन हिंसा, शारीरिक एव मानसिक प्रताडना से कई बार अपने कार्य को करते रहने में समस्या आाती है।

तलाकशुदा और अविवाहित लड़कियों के साथ जो दृष्टिकोण रखा जाता गई वो उनको अपने काम को बीच में छोड़ने पर बाध्य करता है|

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, हालांकि इन क्षेत्रों में रोज़गार के क्षेत्रों में अभी भी महिलाओ का प्रतिनिधित्व बहुत कम है। उदारीकरण भारतीय अर्थव्यवस्था ने शिक्षित शहरी महिलाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा किये है किन्तु मुख्य धारा से अलग हुई महिलाओं के लिए योग्यता होने के बाद भी रोज़गार के अवसर बहुत ही कम है जो की वह अपनी सुविधा के अनुसार कर सके|
एक आंकडों के अनुसार महिलाओं की विभिन्ने व्यावसाय में भागीदारी :
1.       निजी उद्योगों में कर्मचारियों के 23 प्रतिशत,
2.       आईटी कंपनियों में कर्मचारियों के 25 प्रतिशत और
3.       बीपीओ में कर्मचारियों की 50 प्रतिशत
4.       बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 100 कंपनियों के सर्वे से स्पष्ट है की कुछ ही महिलायें नेतृत्व की स्थिति में है।
5.       एक नई रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के वरिष्ठ नेतृत्व के पदों में से केवल 19 प्रतिशत और कुल नियोजित आबादी का सिर्फ 15 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

आगे की पढ़ाई के लिए कोई विकल्प नहीं है तो अपनी विषय विशेषज्ञता के अनुसार महिलाएं कुछ क्षेत्रों में कार्य कर सकती है जिसके लिए वो दूरस्थ माध्यम से भी कोर्से भी कर सकती है
1.       लेखन के लिए फ्री लांसिंग, अनुवाद, संपादन  का कार्य कर सकती है इसके लिए कार्यालय जाने की भी आवशयकता नहीं है किन्तु इस क्षेत्र में अपने को स्थापित करने के लिए किसी भी महिला को भाषा और विषय विशेषज्ञता का ध्यान रखना होगा| लेखन करने पर विषय को बेहतर तरीके से पढना और समझना चाहिए उसके बाद ही कार्य प्रारंभ करना चाहिए कही पर भी ऐसा नहीं लिखना चाहिए जो की ग़लत सूचना दे या फिर भ्रम में डाले अनुवाद एवं संपादन का कार्य करने के लिए भाषा कौशल विकसित करना चाहिए|
2.       उनकी खुद की कोचिंग संस्थान प्रारंभ किया जा सकता है जिसमे अपनी योग्यता के अनुसार बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है|
3.       गतिविधि संस्थान प्रारंभ किया जा सकता है जिसमे तकनीकी शिक्षा दी जा सकती है जैसे की कंप्यूटर ट्रेनिंग संस्थान
4.       कई महिलाये समूह में एकत्र हो कर स्वयं सहायता समूह बना कर कई प्रकार के कार्य कर सकती है|
5.       उक्त सभी कार्यों को करने के लिए यदि संभव हो तो दूरस्थ माध्यम से डिग्री या डिप्लोमा लिया जा सकता है जिससे की बेहतर तरीके से काम किया जा सके| साथ ही यदि संभव हो तो आगे जाने विकल्प मिलने पर मुख्या धारा से जुडा जा सके|

कैरियर को बीच में किन्ही कारणों से छूट जाने के बाद पुनः मुख्य धारा में आने के लिए शैक्षणिक क्षेत्र आगे आने के लिए भी ऐसी महिलाओ के लिए सीमित विकल्प है जिनके द्वारा वह अपने शैक्षिक गतिविधियों को सतत रूप से आगे ले जा सकती है|
1.       विभिन्न वैज्ञानिक संगठन जैसे भारत सरकार का विज्ञान और तकनीकी विभाग (डीएसटी), जैव प्रोधोयोगिकी विभाग (डीबीटी), यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की महिला वैज्ञानिक योजना के तहत विभिन्न वर्गों की छात्रवृत्ति के लिए
2.       अनुसंधान के लिए छात्रवृत्ति मूल में / एप्लाइड साइंस (WOS-ए)
3.       एस एंड टी में अनुसंधान के लिए छात्रवृत्ति - सामाजिक कार्यक्रमों आधारित (WOS-बी)
4.       स्वरोजगार के लिए इंटर्नशिप (WOS-सी)

5.       विभिन्न शैक्षिक संस्थान प्रायोजित परियोजनाओं में शामिल में शामिल होने के लिए विज्ञापन प्रसारित करते है जिनमे योग्यता के अनुसार शामिल हुआ जा सकता है।